
खूंटी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में मुरहू प्रखंड कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार साहू, उपाध्यक्ष नेल्सन तिड़ू, पौलूस बोदरा, महासचिव दाउद कंडीर, करमेला सोय मुरूम, अंजू कुमारी, बिहारी राम, फिरोज खान, नामजन पूर्ति, इमानुएल नाग, विपिन मांझी, अंथोनी ओड़ेया, मंडल अध्यक्ष मुरहू पूर्वी बिनसाय मुंडा, मुरहू पश्चिमी आदित्य गंझू को बनाया गया. जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उनका स्वागत किया. वहीं उन्हें संगठन को मजबूती प्रदान करने का निर्देश दिया. आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो ने भी संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने और दिन रात संगठन के प्रति कर्तव्य निष्ठा की बातें कही. इस अवसर पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पौलूस पूर्ति के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें जिला कमेटी में शामिल किया गया. मौके पर जिला ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर अंजनी रंजन, प्रदेश सहकारिता विभाग के महासचिव नईमुदीन खां, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मुरहू धर्मदास कंडीर, तलहा खां, अशोक महतो, सोनू, विमल सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है