आइसीटी लैब संचालन के लिए शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में आइसीटी लैब के बेहतर संचालन के लिए आदर्श मध्य विद्यालय सोनो में शुक्रवार से शिक्षकों को लैब संचालन की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 5, 2025 9:35 PM
an image

सोनो. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में आइसीटी लैब के बेहतर संचालन के लिए आदर्श मध्य विद्यालय सोनो में शुक्रवार से शिक्षकों को लैब संचालन की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है. सरकारी विद्यालयों में आइसीटी लैब को प्रभावी और तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. यह प्रशिक्षण 1 अगस्त से 7 अगस्त तक जिले के छह प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है. सोनो के आदर्श मध्य विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, मास्टर ट्रेनर आनंद किशोर, अमित कुमार वर्मा तथा सहयोगी विकास कुमार पंडित और अशोक मरांडी ने संयुक्त रूप से किया. मास्टर ट्रेनर आनंद किशोर ने बताया कि यह गैर-आवासीय प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर संचालित किया जा रहा है. प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार आइसीटी प्रोजेक्ट हेड नितेश कुमार व जिला समन्वयक रंजीत कुमार पंडित द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. तकनीकी शिक्षा के इस युग में शिक्षकों को आईसीटी लैब संचालन की दक्षता से जोड़ना एक बेहतर प्रयास है इससे जहां छात्रों को आधुनिक और व्यावहारिक शिक्षा मिलेगी वहीं शिक्षण प्रक्रिया भी अधिक प्रभावशाली होगा. इससे न केवल लैब संचालन में आत्मनिर्भरता मिलेगी बल्कि डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में नया अनुभव भी होगा. शिक्षकों ने भी इसे अच्छी पहल बताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version