
सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के तेरूखा व डिहारी गांव के बीच स्थित नावाडीह महादलित टोला के समीप शनिवार संध्या हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नावाडीह महादलित टोला निवासी चुरामन मांझी के पुत्र प्रदीप मांझी (16) के रूप में हुई है. पंचायत के पूर्व मुखिया ललित नारायण सिंह ने जानकारी देते बताया कि किशोर अपने तीन चार मित्रों के साथ सोनो बाजार से घर लौट रहा था. आसमान में घने बादल छा गये और बारिश के आसार बनने लगे. उसके अपने घर पहुंचने से महज कुछ दूर पीछे ही अचानक हुए वज्रपात की चपेट में प्रदीप आ गया. उसे फौरन सोनो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके साथ के मित्र उससे कुछ आगे था जिस कारण वे लोग बच गये. प्रदीप की मौत के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों ने आपदा राहत कोष से मुआवजा दिये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है