गढ़पुरा. मिथिलांचल के पावन शिव नगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में दूसरी सोमवारी को काफी अधिक भीड़ होने की संभावना है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. श्रावणी मेला में धाम परिसर के मंदिर की बैरिकेटिंग, डेकोरेशन, साउंड सिस्टम, लाइटिंग की व्यवस्था समेत कई तरह के कुव्यवस्था का आरोप संवेदक पर लगा है. हालांकि इस सिस्टम में संवेदक के द्वारा थोड़ा बहुत सुधार तो जरूर किया गया है. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर का बैरिकेडिंग अभी भी कमजोर है जो अत्यधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ को सहन करने में अक्षम हो सकता है. इन तमाम बिंदुओं पर गढ़पुरा अंचल अधिकारी राजन कुमार लगातार संवेदक से संपर्क स्थापित कर सभी खामियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह बताया भी है कि समय से सभी कमियां को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इधर बखरी एसडीओ सह हरिगिरिधाम के अध्यक्ष सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि हरिगिरिधाम आने बाले सभी श्रधांलुओं की सुरक्षा व्यवस्था समेत सारी व्यवस्था जिला प्रशासन कर रही है. यहां काँवरिया को किसी तरह का परेशानी नही होगी. इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है इसके अलावे सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता एवं स्थानीय कई वालंटियर को मेला के विधि व्यवस्था में लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें