
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के महापुर गांव से लापता हुए एक किशोर को पुलिस कियूल स्टेशन से बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महापुर गांव निवासी विजय ठाकुर अपने 13 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार उर्फ गोलू के गुम हो जाने को लेकर बुधवार को थाने में आवेदन दिया था. आवेदन में उन्होंने बताया कि गोलू घर से सुबह साढ़े छह बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए पिपराडीह स्थित कोचिंग संस्थान के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं लौटा है. पता चला है कि गोलू कोचिंग भी नहीं गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन करते हुए झाझा स्टेशन पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे जांच की तो पता चला कि गोलू किऊल जाने वाली ट्रेन में चढ़ रहा है. इसके बाद किऊल जीआरपी से संपर्क कर उसे बरामद कर उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है