झाझा. बरमसिया पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद आमजनों की सुविधा को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आगामी 27 जुलाई को एक बैठक बुलाई है. उक्त बैठक में सर्वदलीय व गण्यमान्य लोग मौजूद रहेंगे. बैठक में नदी पार करने के लिए क्या व्यवस्था हो सकती है, इस पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा .बसपा नेता सह टोटो, रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि गणेशी मंदिर के समीप रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बरमसिया पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र-छात्राओं से लेकर स्वास्थ्य व रोजगार करने वालों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों को स्टेशन आने-जाने में भी दिक्कतें हो रही है. इस कारण हमलोगों ने आगामी 27 जुलाई को बैठक बुलाए हैं. ताकि इस पर ठोस निर्णय लिया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें