चकाई . चकाई चौक के आस-पास अतिक्रमण हटाने एवं सरकारी जमीन को मुक्त कराने तथा जल जमाव की समस्या का स्थायी निदान निकालने को लेकर प्रखंड प्रशासन ने अभियान प्रारंभ कर दिया है. इसके तहत शनिवार को अंचलाधिकारी राजकिशोर शाह के देखरेख में चकाई पुलिस के साथ अंचल कर्मियों ने 34 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया. अंचल अधिकारी ने बताया कि पहले दिन चकाई चौक से देवघर रोड में प्रखंड कार्यालय तक दोनों और के दुकानदारों को नोटिस दिया गया. साथ ही इसकी वीडियो ग्राफी भी कराई गयी है तथा 13 अगस्त को अंचल कार्यालय में आकर अतिक्रमण करने को लेकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंचने पर प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करेगा. इधर नोटिस मिलने के बाद अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. बताते चले की चकाई मुख्य चौ से लेकर पंचमुखी चौक एवं चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप एवं चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग बुधुवा बथान तक स्थित एनएच 333 की सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्थानीय लोगों ने होटल, दुकान आदि बना लिया है. इस कारण पिछले तीन वर्षों से चकाई मुख्य चौक पर भारी जलज़माव रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें