झाझा. प्रखंड क्षेत्र के चितोचक गांव में सोमवार को अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासंघ की बैठक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत, प्रखंड तथा जिलास्तर पर कमेटी का पुनर्गठन को लेकर गहन चर्चा हुई. बैठक में मौजूद दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के निर्देश पर महासभा चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत यह बैठक हुई है. इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि मंत्री डॉ कुमार का सपना है कि हर गांव के हर घर के लोग सहकारिता से जुड़े और मधुमक्खी पालन, मत्स्यपालन भिजफेंट, मिलकफेंट, मार्केट कंज्यूमर सोसाइटी से जुड़कर बिहार के युवा वर्ग के लोग रोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से सबल बने. उन्होंने कहा कि समाज के लोग तकनीकी और उच्च शिक्षा ग्रहण करे. मौके पर बीडी राम, राजेश राम, प्रेम कुमार चंद्रवंशी, सरयू राम, अशोक राम, महेंद्र राम, दीपक राम, दरोगा राम, रविंद्र राम, छोटू राम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें