गिरे बिजली पोल में दौड़ रहा है करेंट, खतरे में है ग्रामीणों की जान

जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के खिलार पंचायत अंतर्गत नबाबांध गांव में विगत 15 दिनों से एक बिजली का पोल गिरा पड़ा है. उक्त पोल में करेंट भी प्रवाहित हो रहा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 30, 2025 6:24 PM
feature

जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के खिलार पंचायत अंतर्गत नबाबांध गांव में विगत 15 दिनों से एक बिजली का पोल गिरा पड़ा है. उक्त पोल में करेंट भी प्रवाहित हो रहा है. इसके बावजूद विभाग के पदाधिकारी और कर्मी लापरवाह बने हुए हैं. स्थानीय ग्रामीण अश्विनी कुमार सिंह, धर्मेंद्र नारायण सिंह, नीलेश कुमार, अमरनाथ कुमार, प्रदीप पंडित, धनेश्वर पंडित, भुनी मांझी, हरि मांझी, भीम रावत सहित अन्य लोगों ने बताया आंधी बारिश के कारण 15 दिन पहले बिजली का पोल गिर गया. इसकी सूचना विभाग को दी गयी. सूचना के बाद विभाग के कर्मी आये और मुआयना कर चले गये. इसके बाद आज तक नहीं आये. ग्रामीणों ने बताया कि इस पोल में करेंट प्रवाहित हो रहा है. हमलोगों को हमेशा अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द करेंट प्रवाहित पोल को दुरुस्त करने की मांग विभाग से की है. बताते चलें कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हाल के दिनों में आधा दर्जन लोग की मौत करेंट के चपेट में आने से हो गयी है. इसके बावजूद विद्युत विभाग के पदाधिकारी लापरवाह बने हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version