Home बिहार जमुई महावीर मंदिर के स्थापना दिवस पर हुआ अखंड रामधुन

महावीर मंदिर के स्थापना दिवस पर हुआ अखंड रामधुन

0
महावीर मंदिर के स्थापना दिवस पर हुआ अखंड रामधुन

सोनो. प्रखंड के चुरहेत स्थित महावीर मंदिर का स्थापना दिवस रविवार को हर्षोल्लास और भक्ति के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महावीर मंदिर में श्रीश्री 108 अखंड रामधुन व अखंड हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया गया. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष कामदेव सिंह ने बताया कि रविवार को मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात चौबीस घंटे का अखंड हरिनाम कीर्तन शुरू किया गया. सोमवार दोपहर बाद कीर्तन समाप्त हुआ और उक्त यज्ञ की पूर्णाहुति हुई. तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. इस बीच हरे राम हरे कृष्ण की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया था. इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में चुरहेत के अलावे कहरडीह, अमेठियाडीह, विजुआही, कुहिला, चरघरा, मड़रो आदि गांव से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग लेने आए थे. कामदेव सिंह ने बताया कि इस हनुमान मंदिर निर्माण का कार्य 6 जुलाई 2016 से प्रारंभ किया गया था. आज यह मंदिर भव्य रूप में खड़ा है. प्रतिवर्ष 6 जुलाई को यहां अखंड रामधुन का आयोजन कर मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में मंदिर समिति के सदस्यों के अलावे तमाम ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version