गृहरक्षकों के स्वच्छ फिजिकल टेस्ट में 277 का हुआ चयन

गृहरक्षकों के स्वच्छ फिजिकल टेस्ट में 277 का हुआ चयन

By Dipankar Shriwastaw | July 7, 2025 6:22 PM
feature

शारीरिक दक्षता परीक्षा के पांचवें दिन 898 अभ्यर्थियों ने लिया भाग सहरसा . गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा स्टेडियम मैदान में पांचवें दिन सोमवार को भी जारी रहा. गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के तहत शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा 15 जुलाई तक स्थानीय स्टेडियम में आयोजित होगा. जानकारी देते जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी संदीप कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में भाग ले रहे पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा ली जा रही है. उन्होंने बताया कि पांचवें दिन सोमवार को कुल 14 सौ अभ्यर्थियों में 898 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिसमें 277 का चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए रिक्तियों के आधार पर आरक्षण रोस्टर के अनुकूल चयनित अभ्यर्थियों का चयन होगा. वहीं पांचवें दिन एक मुन्ना भाई अभ्यर्थी के दौड़ में भाग लेने की अफवाह फैली. जिसको लेकर पूछे जाने पर जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी संदीप कुमार ने बताया कि यह पूरी तरह भ्रामक है. उन्होंने कहा कि एक युवक बिना आईडेंटिटी कार्ड के गलती से प्रवेश कर गया. जिसे तत्काल संदेह के आधार पर रोका गया. वह पुलिस का जवान था. जिसकी ड्यूटी यहां नहीं लगी थी. गलती से प्रवेश कर गया था. पूरे तहकीकात के बाद उस युवक को छोडा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version