बांका. सदर पुलिस ने मंगलवार की सुबह समुखिया मोड़ स्थित बंद सिरामिक फैक्टी के समीप से एक लावारिस पुरुष का शव को बरामद किया है. शव की पहचान को लेकर पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ भी किया, लेकिन शव की पहचान नही हो पाया है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि बंद सिरामिक फैक्टी के समीप से दुर्गेंध आ रही थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी अभिजीत आंनद को दी. जिसके बाद अभिजीत आनंद घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया और पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें