आग से छह परिवारों का आशियाना जलकर खाक

आग से छह परिवारों का आशियाना जलकर खाक

By Dipankar Shriwastaw | August 5, 2025 7:26 PM
an image

एक सीएनजी टेंपो भी जला पतरघट . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा पश्चिमी पंचायत स्थित फोरसहा बस्ती स्थित वार्ड 16 में मंगलवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आकर छह परिवारों का आशियाना जलकर खाक हो गया. इस दौरान घर में रखे अनाज, कपड़े, जेवरात सहित सभी जरूरी सामान भी जलकर राख हो गये. वहीं आग की चपेट में आकर पंकज शर्मा का एक सीएनजी टेंपो भी जल गया.अग्नि पीड़ित परिवार के अनुसार मंगलवार की दोपहर के बाद एक घर से अचानक धुआं उठता देखा गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की जानकारी मिलते ही लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू हुआ. इस अगलगी की घटना में विद्यानंद शर्मा, सिकंदर शर्मा, अजीत शर्मा, अमित शर्मा, नंदे सदा और राजा सादा का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर दो गैस सिलेंडर फट गये, जिससे आग और भी भड़क उठी. सूचना मिलते ही पतरघट थाना से एसआई राजकिशोर प्रसाद एवं पतरघट डायल 112 के प्रभारी निलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं सौरबाजार थाना से अग्निशमन दल को सूचित कर सहरसा व सौरबाजार से दमकल की गाड़ियां बुलायी गयी, जिनकी तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में वीरेंद्र शर्मा का हाथ व मुंह तथा विदो शर्मा का हाथ-पैर झुलस गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version