झाझा. सरकार क्षेत्र के प्रत्येक किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए संकल्पित है. इसके लिए निचले स्तर से लेकर सभी तरह के कर्मियों के स्तर पर तेजी से काम हो रहा है. उक्त बातें शनिवार को सिंचाई प्रमंडल झाझा कार्यपालक अभियंता दीपक प्रधान ने उपस्थित किसानों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि नागी व नकटी जलाशय से निसृत नहर में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए कमांड क्षेत्र के किसानों के साथ समय-समय पर कई तरह के कार्य होते रहे हैं. इसी उद्देश्य से किसानों के साथ हमलोग जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसान मित्रों के सहयोग से नागी व नकटी पर क्षेत्र से जुड़े सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे, इसके लिए हमलोग सभी कार्य कर रहे हैं. उन्होंने उपस्थित किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नागी व नकटी जलाशय से जो भी नहर निकला हुआ है, उसके अंतिम छोर तक कार्य किया जाना है. कार्यक्रम में मौजूद अधीक्षण अभियंता सिंचाई अंचल जमुई के दीपेंद्र कुमार रजक ने भी उपस्थित किसानों को भरोसा दिलाया. मौके पर झाझा विधानसभा पूर्व राजद प्रत्याशी राजेंद्र यादव, जिला परिषद सदस्य धर्मदेव यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, कामदेव यादव समेत बड़ी संख्या में कृषक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें