प्रखंड क्षेत्र के सोहजाना गांव स्थित ऐतिहासिक वैष्णवी काली मंदिर में रविवार को श्रावण मास की सलोनी पूजा वैष्णव विधि-विधान के साथ संपन्न हुई.
By PANKAJ KUMAR SINGH | July 27, 2025 6:27 PM
गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के सोहजाना गांव स्थित ऐतिहासिक वैष्णवी काली मंदिर में रविवार को श्रावण मास की सलोनी पूजा वैष्णव विधि-विधान के साथ संपन्न हुई. इस अवसर पर गांव और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ मंदिर पहुंचे और मां वैष्णवी काली की आराधना कर मंगलकामना की.
चंदेल राज के समय की है स्थापना
ग्रामीणों ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना गिद्धौर के चंदेल राज के समय की गयी थी. तभी से श्रावण मास में यहां विशेष पूजा का आयोजन होता आ रहा है. मां की पूजा वैष्णव परंपरा के अनुसार की जाती है.
कुंवारी कन्याओं को जौनार कराने की परंपरा
मां वैष्णवी काली करती हैं श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी
मंदिर के पुजारी उपेन्द्र नारायण पांडेय ने बताया कि हमारे पूर्वजों द्वारा इस मंदिर में वैष्णव विधि से पूजा शुरू की गई थी, जिसे आज भी उसी परंपरा के अनुसार कराया जाता है. उन्होंने कहा कि मां वैष्णवी काली इस क्षेत्र की जागृत शक्तिपीठ हैं और सच्चे मन से मांगी गई मन्नत को पूरी करती हैं.
सैकड़ों श्रद्धालु रहे मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .