जमुई. किऊल नदी तट पर स्थित ऐतिहासिक पतनेश्वर धाम मंदिर का अब शीघ्र कायाकल्प होगा. मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए 8 करोड़ 52 लाख 25 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं. सोमवार को श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर विधायक श्रेयसी सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया. शिलान्यास से पहले विधायक श्रेयसी सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. अभाविप द्वारा लगाए गए पंडाल में श्रद्धालुओं के बीच श्रीमद्भागवत गीता की प्रतियां वितरित की. इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सामाजिक सुख-शांति की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें