जमुई. जमुई- ख़ैरा मुख्य मार्ग स्थित नवडीहा गांव के समीप 27 जुलाई को दो बाइकों की टक्कर में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान बुधवार की देर रात पटना में मौत हो गयी. मृतक ख़ैरा थाना क्षेत्र के खुटौना गांव निवासी सीताराम मंडल था. गुरुवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाया गया और घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. मृतक के परिजन ने बताया गया कि 27 जुलाई को सीताराम मंडल ख़ैरा बाजार से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह नवडीहा के पास पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार बाइक जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में सीताराम मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उसका इलाज पटना में चल रहा था. सीताराम मंडल की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
संबंधित खबर
और खबरें