झाझा. पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत गुरुवार को मेमुकार शेड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद रेलवे अधिकारियों से विकास कार्यों का जायजा लिया. दानापुर मंडल में अतिशुमार झाझा मेमुकार शेड में लगातार विकास कार्य हो रहा है. विधायक श्री रावत ने कहा कि दानापुर मंडल का यह अतिमहत्वपूर्ण शेड है. यहां विभिन्न जगहों से आए मेमुकार का मेंटेनेंस कार्य होता है. समय-समय पर यहां कई विकास कार्य भी होते रहते हैं. यहां की क्या स्थिति है. यहां के कर्मियों को क्या परेशानी हो रही है. इसका जायजा लेने को लेकर हम अपने सहयोगियों के साथ यहां निरीक्षण किया. श्री रावत ने कहा कि मेमुकार शेड दानापुर मंडल ही नहीं झाझा का एक धरोहर है. इसे बचा कर रखना व नियमित इसका विकास कराना हम सबों का दायित्व है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह शेड फेज वन में है. इसे फेज तीन में बदलने की जरूरत है. इसके लिए हमलोग उच्च अधिकारियों को लिखेंगे, ताकि यहां और भी सुविधा मिल सके. यहां के कर्मियों को ही इसका लाभ हो सके. मेमुकार शेड में मौजूद अभियंता अशोक कुमार से उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी लिया. मौके पर ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सिंटू कुमार राज, भाजपा प्रदेश नेता विजय अग्रहरी, प्रशांत सुल्तानियां, शशिकांत झा, संजय साह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता धीरज साह, रेलवे कर्मी राम सहाय यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें