उद्घाटन के बाद से आइसीयू वार्ड में लटका है ताला, सीएस ने की विशेषज्ञ की मांग

जिले वासियों को सदर अस्पताल में आईसीयू की सुविधा मिले इसे लेकर राज्य सरकार के पहल पर सदर अस्पताल के प्रथम तल पर दस बेड का आईसीयू बनाया गया. 6 सितंबर 2024 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा वीसी के माध्यम से आईसीयू कक्ष का उद्घाटन भी किया गया इसके बावजूद आज तक आईसीयू वार्ड मरीजों के लिये शुरू नहीं हो पाया है.

By AMIT KUMAR SINH | August 4, 2025 9:24 PM
an image

जमुई. जिले वासियों को सदर अस्पताल में आईसीयू की सुविधा मिले इसे लेकर राज्य सरकार के पहल पर सदर अस्पताल के प्रथम तल पर दस बेड का आईसीयू बनाया गया और 6 सितंबर 2024 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा वीसी के माध्यम से आईसीयू कक्ष का उद्घाटन भी किया गया इसके बावजूद आज तक आईसीयू वार्ड मरीजों के लिये शुरू नहीं हो पाया है. सदर अस्पताल में बने इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) कब चालू होगा यह जिले वासियों के लिये एक सवाल बन कर रह गया है. बताया जाता है कि विशेषज्ञ डॉक्टर एवं अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से सदर अस्पताल में अब तक आईसीयू की सुविधा शुरू नहीं हो सका है. सिविल सर्जन द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की मांग विभाग से की गई है. सदर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इमरजेंसी कक्ष में यदि कोई गंभीर मरीज आ जाए तो उसे रेफर करने के अलावा चिकित्सक के पास कोई चारा नहीं होता है. सदर अस्पताल से मरीज को पटना पीएमसीएच रेफर किया जाता है, जहां जाने में कम से कम चार घंटे का समय लगता है. इस बीच कोई भी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

आइसीयू वार्ड में मरिजों मिलेगी आधुनिक सुविधा

कहते हैं सिविल सर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version