जमुई. जिले वासियों को सदर अस्पताल में आईसीयू की सुविधा मिले इसे लेकर राज्य सरकार के पहल पर सदर अस्पताल के प्रथम तल पर दस बेड का आईसीयू बनाया गया और 6 सितंबर 2024 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा वीसी के माध्यम से आईसीयू कक्ष का उद्घाटन भी किया गया इसके बावजूद आज तक आईसीयू वार्ड मरीजों के लिये शुरू नहीं हो पाया है. सदर अस्पताल में बने इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) कब चालू होगा यह जिले वासियों के लिये एक सवाल बन कर रह गया है. बताया जाता है कि विशेषज्ञ डॉक्टर एवं अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से सदर अस्पताल में अब तक आईसीयू की सुविधा शुरू नहीं हो सका है. सिविल सर्जन द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की मांग विभाग से की गई है. सदर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इमरजेंसी कक्ष में यदि कोई गंभीर मरीज आ जाए तो उसे रेफर करने के अलावा चिकित्सक के पास कोई चारा नहीं होता है. सदर अस्पताल से मरीज को पटना पीएमसीएच रेफर किया जाता है, जहां जाने में कम से कम चार घंटे का समय लगता है. इस बीच कोई भी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें