Home बिहार जमुई भारतीय मजदूर संघ की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन

भारतीय मजदूर संघ की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन

0
भारतीय मजदूर संघ की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन

झाझा. भारतीय मजदूर संघ का जिला सम्मेलन रविवार को रेलवे कार्यालय में प्रदेश संयुक्त महामंत्री मनीष कुमार व बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री परमेश्वर यादव की देखरेख में हुआ. नेता द्वय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमसबों को एक होकर कार्य करना है. इस दौरान पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें अंजू कुमारी अध्यक्ष, गीता देवी कार्यकारी उपाध्यक्ष, उपेंद्र कुमार उपाध्यक्ष, अधिक सिंह जिला मंत्री, गौतम कुमार साह सहायक मंत्री, राजन कुमार सिंह सह मंत्री, विक्की शर्मा कोषाध्यक्ष, आलोक शर्मा संगठन मंत्री ,उमेश रविदास कार्यालय मंत्री, प्रेमलता कार्यकारिणी सदस्य, राजीव सिंह को सदस्य बनाया गया है. नवनिर्वाचित लोगों से बीड़ी मजदूर नेता परमेश्वर यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए लगातार कार्य करते रहें. इससे न सिर्फ संगठन मजबूत होगा, बल्कि आने वाले दिनों में हम लोग और मजबूत होंगे. नयी कार्यकारिणी गठन का रूपरेखा तैयार कर जिलाधिकारी को भी प्रेषित किया गया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version