Motihari: तुरकौलिया. रघुनाथपुर माई स्थान और बस स्टैंड से पुलिस ने छापेमारी कर दो बाइक समेत विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही दो तस्कर भी पकड़े गए है. पकड़े गए तस्करों में रघुनाथपुर चमड़ा गोदाम का अमित कुमार और हरसिद्धि घोघराहा बैरिया का कुणाल सिंह है. बताया जाता है कि सूचना मिली कि माई स्थान के समीप एक स्कूटी पर सवार व्यक्ति शराब विक्री के फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही स्कूटी चालक भागने लगा. जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान बाइक पर लदे बोरा की तलाशी ली गयी तो फ्रूटी शराब 72 पीस बरामद हुआ. दूसरा तस्कर बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया है. पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगा. शक होने पर पीछा कर पकड़ा गया. उसके पास पिठु बैग भी था. बैग की तलाशी में अलग अलग कंपनी का 15 पीस बियर बरामद हुआ. थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताई की दोनो तस्करों पर एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही दोनो की बाइक भी जब्त किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें