Home बिहार जमुई श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

0
श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस कलश शोभा यात्रा में 251 कुमारी कन्या एवं सुहागन महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. गौरतलब है कि उक्त गांव में गुरुवार से श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा महायज्ञ की शुरुआत हो रही है, जो 20 जून तक चलेगा. इस दौरान प्रतिदिन काशी से आए तथा वाचक बाल व्यास पंडित अजय पांडे भागवत कथा सुनायेंगे. कलश शोभा यात्रा बल्लोपुर गांव से शुरू होकर किउल नदी के नरियाना-बल्लोपुर घाट पर पहुंची. जहां वरुण देव का आह्वान कर कलश में जल भर गया. तत्पश्चात शोभायात्रा वापस बल्लोपुर गांव आकर समाप्त हो गया. महायज्ञ को लेकर गांव में भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version