Home झारखण्ड जामताड़ा बाइक चोर के गिरोह के तीन लोगों को आरपीएफ की टीम ने धर दबोचा

बाइक चोर के गिरोह के तीन लोगों को आरपीएफ की टीम ने धर दबोचा

0
बाइक चोर के गिरोह के तीन लोगों को आरपीएफ की टीम ने धर दबोचा

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना वर्कशॉप के बाहरी इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा कर इसे अंजाम देने वाले गिरोह के तीन लोग आरपीएफ क्राइम बांच की स्पेशल टीम ने धर दबोचा है. रेलनगरी में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर आरपीएफ आईजी चिरेका के द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया गया था. टीम ने मुखबिरों के मार्फत खुफिया जानकारी जुटायी तथा सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेकर बारीकी से निगरानी कर इसमें सफलता पायी है. 11 जून को सीआईबी टीम को एक विश्वसनीय सूत्रों से सुराग मिला कि दो संदिग्ध व्यक्ति टाइम ऑफिस गेट के पास देखे गए हैं. तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआइबी की टीम ने तलाशी अभियान चलाया और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हथबंधा निवासी विकास कुमार पंडित, नसीरुद्दीन अंसारी बताया गया है. आरपीएफ के हत्थे चढ़े दोनों आरोपीयों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि चिरेका पार्किंग क्षेत्र से बाइक चोरी की थी. दोनों आरोपीयों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गयी है. दोनों ने बताया कि चोरी की तीन बाइक करमाटांड़ थाना क्षेत्र के निवासी बकरीद मियां को बेच दी था. इसके बाद आरपीएफ ने करमाटांड़ निवासी बकरीद मियां को हिरासत में लिया. बकरीद मियां ने भी पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह चित्तरंजन, रानीगंज, सलानुपर, रूपनारायणपुर, नारायणपुर, धनबाद, करमाटांड़ आदि में सक्रिय बाइक चोरों से चोरी की बाइक खरीदता था. बाइक चोरी के लिए मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने मास्टर चाबी जब्त की ली है. स्पेशल टीम में सीआइबी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, एएसआई सुधीर कुमार, अजीत चौधरी, विपिन कुमार, एसपी सिंह, शनि यादव, सरोज कुमार, सुरेश दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version