झाझा. यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर-विजयवाड़ा-पेरंबूर (चेन्नई)-काटपाडी-कोयम्बत्तूर के रास्ते पटना और एर्नाकुलम के मध्य अप-डाउन लाइन में स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन पटना से प्रत्येक सोमवार व एर्नाकुलम से प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी. सीपीआरओ एसचंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 06085 एर्नाकुलम-पटना स्पेशल आगामी 25 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को एर्नाकुलम से रात्रि 11.00 बजे खुलकर सोमवार को सुबह 03.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाडी़ संख्या 06086 पटना-एर्नाकुलम स्पेशल आगामी 28 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को पटना से रात्रि के 11.45 बजे खुलकर गुरुवार दिन में 10.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें