जमुई. जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के महुली मोड़ के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ई-रिक्शा पर सवार एक नर्सिंग की छात्रा घायल हो गयी. घायल छात्रा को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया. घायल छात्रा नवादा जिला निवासी दिनेश पासवान की पुत्री पम्मी कुमारी है. घायल पम्मी कुमारी ने बताया कि मैं गिद्धौर के महुली स्थित जीएनएम कॉलेज में पढ़ाई कर रही हूं. गुरुवार को परीक्षा में शामिल होने के लिए पटना जाना था. महुली मोड़ से ई-रिक्शा पर सवार होकर गिद्धौर रेलवे स्टेशन जा रही थी कि इसी दौरान महुली मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा में टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में मेरे पैर में गंभीर चोट आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें