गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल स्कूल परिसर में शनिवार देर शाम जन शिक्षण संस्थान की ओर से मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक अमर सिंह की मौजूदगी में संस्थान के कोऑर्डिनेटर अभिषेक झा के नेतृत्व में हुआ. प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी हथेलियों पर आकर्षक और मनमोहक मेहंदी डिजाइनों उकेरी. छात्राओं ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से रचनात्मक कला के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. प्रतिभागियों की रचनाओं का अवलोकन निदेशक अमर सिंह, शिक्षिका बबीता झा और अर्चना मिश्रा ने किया. मौके पर स्कूल के निदेशक अमर सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों की कलात्मक क्षमता को निखारने का काम करती हैं. उन्होंने घोषणा की कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा, परीक्षक गौरव कुमार, शिवांशु तिवारी सहित दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें