टीएलएम मेला में शिक्षकों ने लर्निंग मेटेरियल को किया प्रस्तुत

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गिद्धौर में मंगलवार को जिलास्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया.

By AMIT KUMAR SINH | March 11, 2025 9:00 PM
feature

गिद्धौर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गिद्धौर में मंगलवार को जिलास्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न प्रखंडों से चयनित 50 शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस मेले में भाग लिया. मेला में गणित, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और पर्यावरण विषयों पर शिक्षकों ने आकर्षक टीचर लर्निंग मटेरियल प्रस्तुत किया. मेला में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं राज्यस्तरीय टीएलएम मेले में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. निर्णायक मंडल में सचिन कुमार भारती, रश्मि कुमारी और व्याख्याता अनीता मिश्रा शामिल रहे, संस्थान के प्राचार्य डॉ नावेद हसन खान ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के शिक्षक शिक्षा समन्वयक ओम जी आनंद, गिद्धौर बीआरपी, बीपीएम और विभिन्न प्रखंडों के शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version