राज्यस्तरीय डॉज बॉल प्रतियोगिता में जमुई की टीम बनी चैंपियन

बिहार राज्य डॉजबॉल एसोसिएशन की ओर से दरभंगा में आयोजित राज्य स्तरीय डॉजबॉल प्रतियोगिता में जमुई महिला व पुरुष वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

By AMIT KUMAR SINH | March 10, 2025 9:54 PM
an image

जमुई. बिहार राज्य डॉजबॉल एसोसिएशन की ओर से दरभंगा में आयोजित राज्य स्तरीय डॉजबॉल प्रतियोगिता में जमुई महिला व पुरुष वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जमुई की दोनों टीमों ने चैंपियन बनकर जिले को गौरवान्वित किया है. विदित हो कि 8 व 9 मार्च को दरभंगा में डॉजबॉल स्टेट चैंपियनशिप में बिहार के 20 जिलों ने भाग लिया. इसमें जमुई के महिला एवं पुरुष दोनों टीम अजेय रहते हुए पुल विनर बनी. उसके बाद पुरुष वर्ग ने क्वार्टर फाइनल में रोहतास, सेमीफाइनल में दरभंगा और फाइनल में गया को पराजित कर अजेय बढ़त बनाकर बिहार चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. वहीं महिला वर्ग में जमुई महिला डॉजबॉल टीम भी पुल विनर होने के बाद क्वार्टर फाइनल में खगड़िया, सेमीफाइनल में नालंदा व फाइनल में दरभंगा मेजबान टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया. डॉजबॉल संघ के जिलाध्यक्ष कन्हैया भालोटिया ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने टीम के कोच एवं जिला सचिव अनुज कुमार को इस जीत का श्रेया दिया. कन्हैया भालोटिया ने कहा की कोच अनुज कुमार और सभी खिलाड़ियों ने मेहनत कर बिहार चैंपियन का खिताब अपने नाम किया और पुरे जमुई कों गौरवन्तित किया है. जिला सचिव अनुज कुमार ने बताया की दरभंगा में आयोजित डॉजबॉल के इस चैंपियनशिप के उद्धघाटन में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी उपस्तिथ थे. जिन्होंने जमुई का मैच देख जमुई टीम की तारीफ की और जमुई टीम को शुभकामनायें भी दिया. जमुई टीम में महिला-पुरुष दोनों टीमों में जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उनका चयन बेंगलोर में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में किया गया है, जो अप्रैल माह मे होना हैं, जिसमे जमुई के खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप जमुई पुरुष वर्ग टीम में कप्तान गगन, उपकप्तान निखिल, प्रियांशु, केशव अमन, दिवेश, प्रिंस, रिशव दुबे, आदित्य विशेष, गुड्डू मुर्मू, शौर्य झा, पियूष, अभिनव व अलोक शामिल थे. जबकि महिला टीम में कप्तान श्रेया, उपकप्तान अमृता, निकुंज, श्रेया, साक्षी सम्राट, इशिका, आकांक्षा, आयुषी व रेखा शामिल थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version