होली में वनस्पतियों की पूजा करते हैं आदिवासी समुदाय के लोग

सनातन परंपरा में नव वर्ष का शुभारंभ रंगों के त्योहार होली मनाने के साथ आरंभ होता है. भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में होली मनाने की भी अलग-अलग परंपरा है.

By AMIT KUMAR SINH | March 10, 2025 10:11 PM
an image

गुलशन कश्यप, जमुईसनातन परंपरा में नव वर्ष का शुभारंभ रंगों के त्योहार होली मनाने के साथ आरंभ होता है. भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में होली मनाने की भी अलग-अलग परंपरा है. कहीं होलिका दहन और उसके बाद रंगों से होली खेलने की सामान्य परंपरा है, तो वहीं आदिवासी समुदाय में फूलों के साथ होली मनाने की परंपरा है. फाल्गुन पूर्णिमा पर आदिवासी समुदाय पेड़ों व फूलों की पूजा करते हैं. उसके बाद गांव के लोग एक जगह एकत्र होकर गीत गाकर झूमते हुए फगुआ का जश्न मनाते हैं. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सकदरी गांव में आदिवासी जनजाति समूह में होली को बाहा पर्व के रूप में मनाया जाता है. हालांकि अलग-अलग आदिवासी क्षेत्रों में इस त्योहार को मनाने का समय भी अलग-अलग होता है. परंतु सगदरी गांव के लोग होली के एक सप्ताह के भीतर ही बाहा पर्व मनाते हैं और इसे अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. सगदरी गांव के लोगों ने बताया कि इस त्योहार के दौरान वनस्पति की पूजा करने की परंपरा वर्षों पुरानी हैं. इस दौरान विभिन्न पेड़ पौधे व अलग-अलग प्रजातियों के फूल के पौधों की पूजा की जाती है. गांव के पुरोहित जिन्हें मांझी बाबा जंगल जाकर सखुआ के फूल तोड़ कर लाते हैं, फिर उसी फूल से पौधों की पूजा की जाती है. इसके बाद मांझी बाबा गांव के सभी घरों में जाकर लोगों के बीच सखुआ का फूल वितरित करते हैं. फिर सभी लोग अपने कान पर सखुआ का फूल पहनकर पूरे दिन घूमते हैं.

पारंपरिक वेश-भूषा में करते हैं नृत्य

बाहा पर्व के दौरान युवक युवती पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हैं. फिर एक दूसरे के ऊपर पानी डालकर बाहा यानी होली मनाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जनजाति समुदाय के लोग पानी डालकर ही एक दूसरे को होली मनाते हैं. खासकर देवर भाभी, जीजा साली एक दूसरे को पानी डालकर होली खेलते हैं. उन्होंने बताया कि संथाली, उरांव, मुंडाली, माल पहाड़िया जैसे विभिन्न जनजाति के लोग अलग-अलग तरीके से होली मनाते हैं.

उरांव जनजाति में सेमल की डाल जलाने की परंपरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version