जमुई. ढाई साल से टलती आ रही शादी के इंतजार में थक चुके एक युवक ने जब अपनी मंगेतर से चोरी-छिपे मिलने का फैसला किया, तो उसे यह अंदाजा नहीं था कि ग्रामीण उसका विवाह उसी रात मंदिर में करवा देंगे. मामला जमुई जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के लठाने गांव का है, जहां ग्रामीणों ने युवक और युवती को रंगे हाथों पकड़ने के बाद मंदिर में शादी करवा दी. जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के रहने वाले गोलू कुमार की शादी जमुई निवासी निशा कुमारी से ढाई साल पहले तय हुई थी. दोनों के बीच तभी से फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था. पहली बार जब शादी की तारीख तय हुई तो गोलू के चाचा की मृत्यु हो गई, जिससे शादी टल गई. दूसरी बार जब मुहूर्त निकाला गया तो निशा की दादी का देहांत हो गया. इस कारण अगले एक साल तक कोई शुभ तिथि नहीं निकल पाई और शादी लगातार टलती रही. इधर, सूरत में काम कर रहे गोलू छुट्टी लेकर अपने घर लौटा और सीधे निशा से मिलने लठाने गांव पहुंच गया, जहां उसका ननिहाल है. रात के अंधेरे में दोनों चोरी-छिपे मिल रहे थे, तभी गांव वालों की नजर उन पर पड़ गयी. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और गांव के मंदिर में शादी करवा दी. निशा ने बताया कि वह भी इस शादी से खुश है.
संबंधित खबर
और खबरें