जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के हरला गांव में मंगलवार की देर शाम करेंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक हरला गांव निवासी माधो उर्फ धर्मेंद्र चौधरी के पुत्र अजय चौधरी था. परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है मृतक अजय चौधरी के दादा का श्राद्धकर्म कार्यक्रम के दौरान लाइट खराब हो गयी थी. उसे ठीक करने के दौरान वह 440 वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आ गया. जब तक स्थानीय ग्रामीण वह परिजन कुछ समझ पाते तब तक अजय की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
संबंधित खबर
और खबरें