खैरा. खैरा थाना क्षेत्र के कागेश्वर पंचायत अंतर्गत अमेठियाटांड़ गांव में सोमवार को एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान गांव निवासी अरुण मंडल के 45 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार राकेश अपनी पत्नी के अवैध संबंध से काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई असर नहीं हुआ. बताया जाता है कि सोमवार को राकेश ने घर आकर चुपचाप जहरीला पदार्थ खा लिया और सो गया. देर शाम तक जब वह नहीं उठा तो परिजनों ने उसे जगाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. राकेश की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है क्योंकि वह एक शांत और सज्जन व्यक्ति माना जाता था. घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और परिजनों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें