
झाझा. थाना क्षेत्र के सहिया केनुआटांड़ में बीते शुक्रवार की देर संध्या को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें कई लोग घायल हो गये. घायलों को रेफरल अस्पताल झाझा में परिजनों की मदद से भर्ती करवाया गया. घायल की पहचान उक्त गांव निवासी जमीरा खातून, जैतून खातून, रहमत मियां, रज्जाक मियां, मो नियामुल और 12 वर्षीय किशोर मो इरशाद आलम के रूप में हुई है. घायलों ने बताया कि 9 डिसमिल जमीन के कारण गांव के ही मुख्तार आदि ने कुदाल, लाठी, धारदार हथियार आदि से लैस होकर हमलोगों के साथ मारपीट किया. दूसरे पक्ष से मो यूनुस ने बताया कि सझिया जमीन पर दो भाई मकान बनाकर वर्षों से रह रहे हैं. मुझे हिस्सा नहीं दिया गया. सझिया जमीन पर साफ-सफाई कर रहा था. तभी रहमत, मो रजाक, बबलू, लड़लु तथा नुनु ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया और सोना का चेन, पॉकेट से 5 हजार रुपये छीन लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. इस दौरान पुलिस ने केलू मियां, मुख्तार मियां, यूनुस मियां व सज्जाद मियां को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है