मुहर्रम पर ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

मुहर्रम त्योहार को लेकर बुधवार को सिकंदरा व लछुआड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 2, 2025 9:34 PM
feature

सिकंदरा. मुहर्रम त्योहार को लेकर बुधवार को सिकंदरा व लछुआड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने की. बैठक में उपस्थित पुलिस निरीक्षक शशि भूषण कुमार व थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बैठक में मुहर्रम के अवसर पर शांति, सौहार्द और अनुशासन बनाये रखने पर जोर दिया. बैठक के दौरान बीडीओ अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, साथ ही डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा बनाये रखने और नियमों का पालन करने की अपील की. पुलिस निरीक्षक शशि भूषण कुमार ने जानकारी दी कि लछुआड़ थाना क्षेत्र के भूल्लो, सबलबीघा, लछुआड़, नबाबगंज, मुबारकपुर, मरकमा एवं दरखा गांव में ताजिया जुलूस निकलता है. वहीं सिकंदरा थाना क्षेत्र में सिकंदरा, महादेव सिमरिया, मिर्जागंज, जखड़ा, पोहे, खरडीह, रौशनडीह, धधौर, कोनन सहित कई स्थानों पर ताजिया का आयोजन होता है. उन्होंने कहा कि जुलूस के लिए रूट चार्ट के साथ लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक होगा और निर्धारित रूट से ही जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस के दौरान सभी स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. बैठक में सिकंदरा थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह एवं लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि पर्व के दौरान उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जायेगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. बैठक में पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार यादव उर्फ चुन्नी यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, अंबिका यादव, भाजपा नेता सुरेंद्र पंडित, रंजीत जोशी, मुखिया प्रतिनिधि महेश राम, मुखिया अंजनी कुमार मिश्रा, चमारी महतो, मो. सुल्तान समेत कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version