घोरमो गांव में कल होगी जनसुराज की सभा

चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में चकाई प्रखंड के घोरमो गांव में आगामी 3 जुलाई को दिन के 11 बजे बिहार बदलाव सभा आयोजित की जा रही है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 1, 2025 9:25 PM
feature

सरौन. चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में चकाई प्रखंड के घोरमो गांव में आगामी 3 जुलाई को दिन के 11 बजे बिहार बदलाव सभा आयोजित की जा रही है. जिसमें पार्टी के प्रमंडलीय, जिला एवं प्रखंड पदाधिकारी गण शामिल होंगे. सभा का मुख्य उद्देश्य बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के विकल्प के रूप में जन सुराज पार्टी को अपनाना है, ताकि बिहार एवं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास हो सके.जहां पर सबों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़कें मुहैया हो सके और प्रत्येक जन समस्याओं का निदान 7 दिनों के अंदर हो. ऐसी व्यवस्था जन सुराज पार्टी लानी चाहती है और यह तभी संभव होगा. जब आप सबों का आशीर्वाद जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी को स्कूल का बस्ता छाप पर आगामी विधानसभा चुनाव में बटन दबेगा. इस बार के चुनाव में अपने बच्चे और रोजगार के लिए बटन दबाना है. तभी बिहारवासियों का पलायन रुकेगा और बिहार विकसित राज्य में शामिल होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version