चंद्रमंडीह. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी बाजार के समीप खड़ी एक बाइक की डिक्की से उचक्कों ने 98 हजार उड़ा लिये. पीड़ित श्याम किशोर राय पिता सत्यनारायण राय ने मामले की सूचना पुलिस को दी. प्रभारी थानाध्यक्ष बृजलाला प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं मामले की पूरी जानकारी पीड़ित से ली. साथ ही मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी. पीड़ित ने बताया कि उसने चकाई बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से लगभग साढ़े तीन बजे 98 हजार की राशि निकासी निकाली. डिक्की में पैसे रखकर सब्जी बाजार आया. इसी बीच सब्जी बाजार में गाड़ी खड़ा कर कुछ सामना लेने एक दुकान में गया. महज कुछ मिनट के बाद ही जब सामान लेकर वापस लौटा तो देखा की गाड़ी की डिक्की का लॉक टूटा देखा और रुपये सहित उसमें रखे दो पासबुक एवं दो आधार कार्ड गायब है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर चकाई, चंद्रमंडीह, चिहरा एवं बिचकोड़वा थाना की पुलिस गहन वाहन जांच अभियान चला रही है. हालांकि खबर भेजे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी. विदित हो कि चकाई में बीते 21 जून को भी उचक्कों ने उर्वा निवासी रोहित राय के डिग्गी का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गये थे. हालांकि चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार की तत्परता से पुलिस झारखंड के अंधेरीगादर से उचक्कों को खदेड़कर पकड़ने में सफल रही थी. साथ ही पैसे की बरामदगी भी हो गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें