जमुई. मलयपुर थाना क्षेत्र के फुलबरिया गांव के राजपूत टोला में बीते गुरुवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पहली घटना संजय सिंह पिता स्व श्याम नारायण सिंह के बंद पड़े घर में हुई. संजय सिंह भोपाल में परिवार के साथ रहते हैं. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने उन्हें फोन पर चोरी की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. दो बक्से घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में मिले. पीड़ित के अनुसार, चोर 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये नकद ले गये. इसके बाद चोरों ने 100 मीटर दूर राम प्रवेश सिंह पिता स्व चंद्रिका सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरी की. पीड़िता नीलम देवी ने बताया कि वह बच्चे के साथ पास के घर में सो रही थी. सुबह लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा था और जेवर व एक लाख रुपये नकद गायब थे. ग्रामीणों ने चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस से शीघ्र कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने की मांग की. घटना की सूचना पर एसआइ महेश सिंह, एएसआई प्रेमरंजन राय और मुखिया कपिलदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी ली. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक पीड़ितों की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल जांच जारी है और भागलपुर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें