पटना से कार पर सवार होकर तीन दोस्त जा रहे थे देवघर, सड़क हादसे में चली गयी जान

पटना से देवघर जा रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में जमुई में मौत हो गई. ऐसा माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ है

By Anand Shekhar | June 11, 2024 8:14 PM
an image

Road Accident : जमुई के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अंडीडीह गांव के समीप एक अनियंत्रित कार के सड़क किनारे पलट जाने से उस पर सवार सभी तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. परिजनों के मुताबिक घटना सोमवार की रात 2.30 बजे के आसपास घटी. मंगलवार की अहले सुबह तक तीनों लहूलुहान अवस्था में पड़े रहे. आसपास कोई नहीं था. जब किसी राहगीर ने देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, फिर पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को इसकी सूचना दी. तीनों युवक देवघर जा रहे थे.  घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

लोगों का मानना है कि चालक को नींद आ जाने के कारण ही घटना घटित हुआ है. मृतक की पहचान नवादा जिले के अस्थमा गांव निवासी संतोष कुमार पिता रामनरेश प्रसाद यादव, पटना के गोरिया टोली निवासी साहिल राज उर्फ नंदन पिता रामबली राय, पटना के बिग्रहपुर निवासी अमन यादव पिता गोप जी के रूप में हुई है. तीनों आपस में गहरे दोस्त बताये जाते हैं. सभी पटना से किसी कार्य को लेकर देवघर जा रहे थे.

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना चंद्रमंडीह थाने को दी. इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची व तीनों को लेकर चकाई रेफरल अस्पताल पहुंची, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए तीनों के शवों को जमुई भिजवा दिया. वहीं इस बीच मृतक के स्वजनों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी गयी. सदर अस्पताल जमुई पहुंचे परिजन शव को देख चीत्कार करने लगे.

एक साथ तीनों दोस्तों ने ली अंतिम सांस

चंद्रमंडीह. चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अंडीडीह गांव के समीप हुई कार दुर्घटना में तीन दोस्तों की एक साथ मौत हो गयी. उनके परिजनों ने बताया कि तीनों पक्के दोस्त थे, लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि तीनों के बीच की पक्की दोस्ती का अंत एक साथ व इतना दुखद होगा. जिसने भी इस दृश्य को देखा उनकी रूह कांप गयी.

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार के परखचे उड़ गये. इसके साथ ही कार पलटते हुए सड़क से काफी दूर चली गयी थी. इससे पता चलता है कि कार काफी तेज गति में थी तथा इस बीच चालक को नींद आ गयी. पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को कार से बाहर निकाला. परिजनों ने बताया कि संतोष यादव फर्निशिंग का शोरूम चलाता था. उसको दो पुत्र व एक पुत्री है. जबकि अमन अपने पिता का इकलौता पुत्र था. उसे भी दो बच्चे हैं. वहीं एक साथ तीन शव को जिसने भी देखा वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहा था.

मृतक अमन के पिता के विलाप से सभी की आंख हो रही थी नम

जमुई-देवघर मुख्य मार्ग के अंडीडीह गांव के समीप मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में घर का इकलौता चिराग बुझ गया. यह कहते हुए मृतक अमन के पिता गोप जी सदर अस्पताल में अपने एकलौते पुत्र के शव को देखकर विलाप कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अमन को दो पुत्र हैं जो अभी छोटे हैं. अब कैसे इन बच्चों की परवरिश होगी, समझ में नहीं आ रहा है. गोप जी के विलाप से अस्पताल परिसर में मौजूद सभी लोगों की आंख नम हो रही थी.

बताते चलें कि अमन अपने दो दोस्तों के साथ कार पर सवार होकर पटना से देवघर के लिए सोमवार की शाम निकला था. पुलिस ने बताया गया कि अमन ही कार चला रहा था. इसी दौरान झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ईंट के ढेर में टक्कर मारते हुए पलट गयी. इस दुर्घटना में कार पर सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version