लक्ष्मीपुर. शराब पी कर हो- हल्ला कर रहे तीन शराबियों को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर गांव में तीन व्यक्ति शराब पी कर हो हल्ला मचा रहा है. पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. तीनों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. जब तीनों का नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम नरेश दास पिता शूकर दास साकिन नजारी दूसरे ने अपना नाम गाजो यादव पिता भोला यादव साकिन वसमत्ता तथा तीसरे ने अपना नाम नरेश मांझी पिता स्व उमा मांझी साकिन आनंदपुर सभी थाना लक्ष्मीपुर बताया. तीनों की शराब पीने की पुष्टि की गयी. मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
संबंधित खबर
और खबरें