साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

चिहरा थाना की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के विरुद्ध अभियान चलाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 31, 2025 9:45 PM
feature

चंद्रमंडीह . चिहरा थाना की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के विरुद्ध अभियान चलाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह अभियान तब चलाया गया जब चिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोझा पंचायत के बेहरा गांव की आठ महिलाओं ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर तत्काल छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके बाद चरकू दास एवं बामदह स्थित सीएसपी संचालक अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान सात मोबाइल एवं एक डायरी भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग भोले भाले ग्रामीण महिलाओं को मईया सम्मान योजना का लालच देकर फर्जी तरीके से सिमकार्ड एवं खाता खुलवा लेता था. जिसका प्रयोग साइबर ठगी में किया जाता था. उन्होंने बताया कि इसमें सीएसपी संचालक की भी मिलीभगत रहती थी. उन्होंने बताया को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने के साथ ही इसमें शामिल अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तारी अभियान में अवर निरीक्षक विद्यारंजन कुमार सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version