सिकंदरा. नवादा जिला के कौवाकोल स्थित एक स्कूल संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में सिकंदरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में आचार्यडीह गांव निवासी आशीष कुमार और मिर्जागंज निवासी राहुल कुमार है. गुरुवार को दोनों को कानूनी प्रक्रिया के तहत नवादा जिले के कौवाकोल थाना पुलिस को सौंप दिया गया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय ने बताया कि यह मामला 18 जुलाई को कौ्वाकोल थाना में दर्ज किया गया था. जीवन दीप आवासीय पब्लिक स्कूल कौवाकोल के संचालक सुभाष कुमार ने तीन अज्ञात युवकों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया था. पीड़ित संचालक ने पुलिस को बताया कि तीन युवक स्कूल परिसर में आये और एक छात्रा के माध्यम से हेडमास्टर को एक धमकी भरा पत्र भेजवाया. पत्र में मोटी रकम की मांग करते हुए पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इसके बाद दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से संचालक को कॉल कर लगातार बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जाती रही. स्कूल संचालक द्वारा इन कॉल्स की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपे जाने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपितों की पहचान कर सिकंदरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है और पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें