झाझा. झाझा-जमुई मुख्य मार्ग एकडारा चौक के समीप मंगलवार की देर रात्रि को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार घायल हो गये .स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. एक की पहचान खुरीपरास गांव निवासी विष्णुदेव मंडल जबकि दूसरे घायल की पहचान बेनीबांक गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है. घायल सुजीत ने बताया कि वह घर से धपरी जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से दूसरी बाइक ने मेरे बाइक को टक्कर मार दी. चिकित्सक ने दोनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें