झाझा. प्रखंड क्षेत्र के कुंआबांक गांव के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित बाइक सवार सड़क किनारे गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है. घायल युवक ने बताया कि वह बांका से अपना गांव लौट रहा था. तभी यह घटना घटी है. चिकित्सक ने युवक को खतरे से बाहर बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें