गिरफ्तार नक्सलियों को भूजा खिलाते झाझा पुलिस का वीडियो वायरल

जमुई जिले के झाझा पुलिस द्वारा 27 जून को गिरफ्तार दो नक्सलियों को भागलपुर में सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर भूजा खिलाते हुए वीडियो वायरल हुआ है.

By ATUL KUMAR | June 28, 2025 9:39 PM
an image

भागलपुर. जमुई जिले के झाझा पुलिस द्वारा 27 जून को गिरफ्तार दो नक्सलियों को भागलपुर में सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर भूजा खिलाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी मिली है कि गिरफ्तार नक्सलियों में झाझा के ही भलगोड़ी गांव निवासी विजय यादव और छापा गांव निवासी श्रीराम यादव है. दोनों सुलतानगंज थाना के कांड संख्या 45, वर्ष 2011 के मामले में वांछित हैं. दोनों के विरुद्ध नक्सली गतिविधि में हिंसक रूप से संलिप्त होने का आरोप है. जानकारी के अनुसार झाझा पुलिस शुक्रवार को दोनों को भागलपुर न्यायालय में प्रस्तुत करने पहुंची थी. इसी दौरान कचहरी परिसर के मुख्य गेट पर झाझा पुलिस को दोनों को भूजा खिलाते हुए देखा गया. वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि दोनों हथकड़ी में हैं और पुलिस ने दोनों को खुलेआम भूंजा खाने की छूट दे रखी है. जिसने भी पुलिस के इस कारनामे को देखा वह आश्चर्यचकित हो गया. 27 जून को जमुई के एसपी द्वारा एक प्रेस वार्ता के दौरान दोनों नक्सलियों के गिरफ्तार करने की जानकारी साझा की गयी थी. सोशल मीडिया में इस संदर्भ में तीन से चार वीडियो वायरल है. एक वीडियो में वीडियो बना रहे शख्स पुलिस कर्मियों से पूछता है कि क्या आपको सुरक्षा मानकों की जानकारी नहीं है, तो पुलिस कर्मी का उत्तर होता है कि दोनों हथकड़ी में ही थे. दूबारा जब पूछा गया कि दोनों पर आपकी पकड़ नहीं थी, तो पुलिसकर्मी जवाब नहीं देता है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version