Bihar News: शोले के ठाकुर जैसा हो जाएगा हाल…, पोस्टर चिपकाकर ग्रामीणों और प्रशासन को दी गई धमकी

Bihar News: जमुई के केवाली पंचायत भवन पर एक धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टर पर लिखी बातें गुड्डू सिंह हत्याकांड से संबंधित बताई जा रही हैं. पोस्टर लगने के बाद स लोगों में दहशत है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

By Anand Shekhar | October 23, 2024 7:33 PM
an image

Bihar News: जमुई के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह पंचायत के केवाली गांव दक्षिण टोला स्थित पंचायत भवन की दीवार पर धमकी भरा पोस्टर चिपका पाया गया. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पोस्टर देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआइ विशाल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और पोस्टर को उखाड़कर कब्जे में ले लिया.

सादा कागज पर कंप्यूटर से टाइप करके धमकी भरी बातें लिखी गयी थी. पोस्टर में लिखा है कि सतर्क रहें, नहीं तो शोले फिल्म देख लें क्या हाल हुआ था ठाकुर का. मामले में पुलिस ने पंचायत भवन के इर्द-गिर्द छानबीन की और कुछ ग्रामीणों से पूछताछ भी की. धमकी भरे पोस्टर चिपकाने के इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है. वहीं ग्रामीण पोस्टर में लिखी बातों को गुड्डू सिंह हत्याकांड से जोड़कर देख रहे हैं.

ग्रामीणों और प्रशासन दोनों को दी गई धमकी

दरअसल, पोस्टर में केवाली के ग्रामीणों और प्रशासन दोनों को धमकी दी गयी है. लिखने वाले ने अपना नाम या पहचान नहीं लिखा है और न ही किसी एक के नाम को संबोधित किया है. लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि पोस्टर में लिखे टेक्स्ट देख ऐसा लग रहा है कि वह मृतक गुड्डू सिंह के घर वालों को संबोधित किया गया है और संबोधित करने वाला हत्यारोपित है.

केस वापस लेने को कहा गया

मालूम हो कि एक माह बीते 20 सितंबर को इसी पंचायत भवन के समीप गुड्डू सिंह की हत्या गोली मारकर की गयी थी. इस मामले में मृतक गुड्डू के पड़ोसी दो भाई नामजद हैं. एक आरोपित ने तो न्यायालय में समर्पण कर दिया था, लेकिन एक आरोपित अभी भी फरार है. पोस्टर में केस और सनहा वापस लेने को कहा गया है, अन्यथा गुड्डू सिंह जैसा ही हाल करने की धमकी दी गयी है.

पोस्टर में क्या लिखा है

पोस्टर में यह भी लिखा है कि मेरे घर की ढलाई तोड़े जाने की योजना हो रही है. यदि ऐसा हुआ तो अंजाम बुरा होगा. लिखने वाले ने पोस्टर के माध्यम से कहा कि मुझे और हत्या करने पर मजबूर न किया जाये. पोस्टर में प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वे सतर्कता बरतें नहीं तो शोले के ठाकुर का हाल हो जायेगा. सुबह जब दक्षिण टोला के ग्रामीणों ने पोस्टर देखा तो लोग दहशत में आ गए. खासकर मृतक गुड्डू सिंह का परिवार भय के साये में है. इधर, पुलिस पोस्टर की टाइपिंग सहित अन्य कई बिंदुओं पर छानबीन में जुट गयी है.

कंप्यूटर से टाइप कर चिपकाये गये पोस्टर को निकाल कर उसकी जांच की जा रही है साथ ही इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पोस्टर हत्यारोपित द्वारा चिपकाया गया या किसी शरारती तत्व द्वारा ऐसा किया गया इसकी भी जांच की जा रही है.

संतोष कुमार सिन्हा, झाझा पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष सोनो

20 अप्रैल की शाम गोली मारकर गुड्डू की हुई थी हत्या

बताते चलें कि बीते 20 सितंबर की शाम कवाली दक्षिण टोला निवासी गुड्डू सिंह की हत्या इसी पंचायत भवन के समीप गोली मारकर तब कर दी गयी थी जब बिजली के आपसी विवाद को सुलझाने के लिए ग्रामीणों की बैठक हुई थी. मृतक के पुत्र ने पड़ोसी युवक गुलशन कुमार और उसके भाई सुमन कुमार उर्फ सोनू को नामजद करते हुए कहा था कि मेरे पिता को पंचायत में ले जाने के लिए आरोपित भाई घर पर बुलाने आया था. इसके उपरांत पंचायत में पहुंचे पिता गुड्डू सिंह को पंचायत भवन के समीप ही गोली मार दी. घटना के बाद दोनों आरोपित फरार हो गए थे. पुलिस दबिश के बाद एक भाई सोनू ने न्यायालय में समर्पण कर दिया जबकि दूसरा आरोपित भाई अभी तक फरार है.

इसे भी पढ़ें: Purnia news : पुलिस ने तोड़ी नशे के सौदागरों की कमर, एक माह में 20 लाख से अधिक मूल्य का स्मैक बरामद

इश्तेहार चिपकाने और कुर्की जब्ती की प्रक्रिया में है पुलिस

उक्त हत्याकांड में फरार आरोपित गुलशन कुमार के अब तक समर्पण नहीं करने के कारण पुलिस ने न्यायालय में इश्तेहार चिपकाने के बाद कुर्की जब्ती की प्रक्रिया के लिए न्यायालय में आवेदन दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष सह पुनि झाझा संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि दिए आवेदन के आलोक में जल्द ही आदेश प्राप्त हो जायेगा. इसके बाद आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया जायेगा. इश्तेहार चिपकाने के बाद भी निर्दिष्ट समय के भीतर आरोपित समर्पण नहीं करेगा तब कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की जायेगी.

Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version