झाझा. झाझा-सोनो मुख्य मार्ग के हाथिया गांव के समीप अवस्थित हथिया पुल भी जर्जर अवस्था में है. इसे लेकर गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने पुल जीर्णोद्धार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. ग्रामीण मनोज कुमार, भोला सिंह, मनीष कुमार, राजेश कुमार, पिंटू कुमार, हरि यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल से होकर प्रत्येक दिन हजारों गाड़ियां गुजरती हैं, जो बिहार से होकर झारखंड तक जाती है. यह पुल अति महत्वपूर्ण है. लेकिन जर्जर अवस्था में हो जाने के बाद इसकी जीर्णोद्धार की जरूरत है. पुल के ऊपर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. इस कारण छोटी से बड़ी गाड़ियां हिचकोले खाकर गुजरती है. प्रत्येक दिन छोटी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में पुल का जीर्णोद्धार अत्यावश्यक है. ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल का बिहार, झारखंड ,पश्चिम बंगाल समेत कई जगहों पर जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अतिशीघ्र यदि पुल का जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में चरणबद्ध आंदोलन व प्रदर्शन करेंगे. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें