झाझा. विनोद कुमार ने पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया. सीपीआरओ एसचंद्र ने बताया कि श्री कुमार 1995-बैच के भारतीय रेल अभियंत्रण सेवा के अधिकारी हैं. ये दिल्ली काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक तथा आइआइटी रूड़की से एमटेक की डिग्री हासिल की है. प्रशिक्षण के उपरांत श्री कुमार ने सर्वप्रथम पश्चिम रेलवे के कोटा मंडल में सहायक मंडल अभियंता के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी. पश्चिम रेलवे के कोटा, वड़ोदरा, रतलाम मंडल एवं पूर्व रेलवे के हावड़ा, आसनसोल मंडल के साथ-साथ मेट्रो रेलवे एवं निर्माण विभाग में विभिन्न पदों पर भी कार्य किया है. दानापुर मंडल में योगदान से पूर्व श्री कुमार कार्यकारी निदेशक के पद पर रेल भूमि विकास प्राधिकरण दिल्ली में पदस्थापित थे. पदभार ग्रहण करने के पश्चात नए डीआरएम मंडल के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर, मंडल में रेल से संबंधित चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं परियोजनाओ की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए समीक्षा की. साथ ही संरक्षा, समय पालन एवं सुरक्षा तथा आधारभूत संरचना को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए समस्त रेल कार्यो को सुगम एवं पारदर्शी कार्य पद्धति का अनुसरण करते हुए संपन्न करने पर बल देते हुए अपनी प्राथमिकता जतायी.
संबंधित खबर
और खबरें