सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनकियारी पंचायत के सरधोडीह गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर सहोदर भाईयों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. झड़प में घायल हुए सरधोडीह के मुकेश वर्मा ने पुलिस का आवेदन देकर अपने बड़े भाई मनोज कुमार मंडल, भतीजा सागर कुमार व गौरव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वे चार भाई हैं, जिनके बीच जमीन विवाद के निपटारे को लेकर गुरुवार को पंचायत हो रही थी. पंचायत के दौरान ही उक्त आरोपितों ने उनके साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें