Vivah Muhurat: जमुई. देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जाग गये है. बुधवार से सनातन धर्मावलंबियों के घर शादी-विवाह से लेकर अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो गये हैं. वाराणसी पंचांग के अनुसार 18 नवंबर से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू होगा अर्थात शहनाई बजनी शुरू हो जायेगी. इस संबंध में श्री देव पांडेय, शिरोमणि झा सहित अन्य पंडितों द्वारा बताया गया कि 13 नवंबर से शादी-विवाह से लेकर अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो गए है. विवाह मुहूर्त में रवि-गुरु का संयोग सिद्धिदायक और शुभ फलदायी माना जाता है. वाराणसी पंचांग के अनुसार नवंबर में नौ तथा दिसंबर में भी नौ वैवाहिक लग्न है. बतादें कि 17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादशी के दिन से चातुर्मास शुरू हुआ था. चातुर्मास में शादी-विवाह से लेकर सभी प्रकार के मांगलिक कार्य बंद थे.
संबंधित खबर
और खबरें