26 जुलाई तक गणना प्रपत्र भर लें मतदाता

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य जिले में तेजी से जारी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 24, 2025 8:59 PM
feature

जमुई. विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य जिले में तेजी से जारी है. जानकारी देते हुए डीपीओरओ भानु प्रकाश ने बताया कि जिला में यह कार्यक्रम 25 जून से संचालित हो रहा है और अब तक जिले के कुल 13,40,090 मतदाताओं में से 12,43,258 मतदाताओं के गणना प्रपत्र सफलतापूर्वक पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं. यह आंकड़ा 92.77 प्रतिशत तक पहुंच गया है. पुनरीक्षण कार्य के दौरान अब तक मृत, अनुपस्थित, स्थायी रूप से स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टियों को मिलाकर 85,343 निर्वाचकों का डेटा चिन्हित किया गया है, शेष 11,489 गणना प्रपत्रों पर कार्रवाई प्रक्रिया में है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन मतदाताओं ने अब तक किसी कारणवश अपना गणना प्रपत्र नहीं भरा है, वह 26 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से इसे भर दें. इसके लिए वे अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं या भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं. 26 जुलाई तक जिनके फॉर्म प्राप्त होंगे, उन्हीं मतदाताओं के नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में सम्मिलित किए जाएंगे. इस तिथि के बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जायेंगे. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि समय रहते अपना गणना प्रपत्र भरकर लोकतांत्रिक अधिकार के इस महत्वपूर्ण कार्य में भागीदार बनें

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version